BGMI New version update release date – After a long wait, the new version update of BGMI is finally here. Many gamers are eager to know what new modes and features will be included in this update. So, without further ado, let’s take a look at some of the most anticipated changes!

BGMI
Battlegrounds Mobile India gets a new update this month. Game company Krafton provided a preview of his October update of his BGMI on his official social media handle. “Update 1.6.5 is coming in October this year! Here is a preview of the update. Experience the return of several modes, some in the Classic section, while the rest are available in the Arcade section.
Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था। यह गेम PUBG Mobile का इंडियन वेरिएंट था जो कुछ बदलावों के साथ भारत में पेश किया गया है। हालांकि भारत में गेम कुछ दिनों में खूब लोकप्रिय हुआ लेकिन भारत सरकार ने एक बार फिर से यूजर्स का डेटा चाइनीज सर्वर में माइग्रेट करने को लेकर गेम पर जुलाई 2022 में बैन लगा था।
IPL All Team Squad 2023: यहाँ देखें 10 टीमों की Full Squad, बदल गए सभी प्लेयर्स
पिछले छह महीने से यह गेम भारत में बैन है। इस गेम के फ़ैन्स BGMI की भारत की वापसी को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। गेम के डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने वापसी को लेकर काफ़ी कोशिश की हैं। इसके साथ ही क्राफ्टन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह गेम की वापसी को लेकर उसकी हर संभव कोशिश अभी भी जारी है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स दावे कर रहे हैं कि गेम 15 जनवरी को गूगल प्ले स्टोर पर वापसी कर सकता है लेकिन इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं।
BGMI ban in India
जैसा कि हमने बताया कि BGMI गेम को भारत सरकार ने सिक्योरिटी का हवाला देते हुए बैन किया था। गेम को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) ने आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत बैन किया है। गेम में बैन के बाद से ही यह Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है।
BGMI पर बैन लगाने को लेकर भारत सरकार ने ऑफिशियल बयान तो जारी नहीं किया लेकिन ख़बरों की माने तो PUBG के रिब्रांड वर्जन BGMI को लेकर कहा जा रहा था कि इस गेम के बैकएंड में अभी भी चाइनीज़ कंपनी Tencent काम कर रही थी। इसके साथ ही यह भारतीय यूज़र्स का डेटा चाइनीज़ सर्वर में ट्रांसफ़र कर रहा था, जिसके चलते सिक्योरिटी कारणों से गेम को भारत में बैन किया गया है। यह भी पढ़ें : BGMI Unban Date 2023 : BGMI गेम की भारत में वापसी के लिए 2.4 अपडेट क्यों है जरूरी, यहां जाने सबकुछ
आईपीएल में Team बनने के लिए हमारे साथ जुड़े- Click Here
Krafton का बयान
बैन के बाद से Krafton ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर प्लेयर्स को बताया कि वे भारत में वापसी को लेकर MeitY के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके बाद पिछले साल नवंबर 2022 में एक प्रेस रिलीज़ जारी कर क्राफ्टन ने बताया कि वे गेम की वापसी के लिए उसके प्रयास जारी है। इसके साथ ही कंपनी का कहना था कि वह इंडियन गेमिंग मार्केट में अपना निवेश भी जारी रखेगा। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update : PUBG Mobile की तरह क्या BGMI को भी मिलने जा रहा नया अपडेट
आईपीएल देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए-Click Here
अब आगे क्या होगा?
BGMI की वापसी को लेकर क्राफ्टन शुरुआत से एक ही बात कर रहा है। इसके साथ ही क्राफ्टन ने BGMI के बैन होने के बाद The Callisto Protocol (द कैलिस्टो प्रोटोकॉल) को भारत में रिलीज कर चुका हैं। इसके साथ वह इस साल की शुरुआत में एक और गेम Defense Derby (डिफेंस डर्बी) को लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही क्राफ्टन का कहना है कि इंडियन गेमिंग मार्केट में निवेश को जारी रखेगा। ऐसे में देर-सबेर BGMI गेम की भारत में वापसी संभव हो सकती है।